बीजेपी कार्यकर्ता भगौट गांव के पीड़ितों से तो मिले मगर नहीं की कोई मददः बंबर

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमण्ड़ल की कुह-मंझवाड पंचायत के गांव भगौट में बादल फटने की घटना के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर ने पीड़ित परिवार से मिले और वहां पहुंच कर फोटो खिंचवाई मगर किसी ने भी अपनी ऐच्छिक निधि से प्रभावितों की कोई मदद नहीं की।

यह कहना है बिलासपुर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर का बिलासपुर सर्किट हाउस में कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर कहा कि भगौट गांव में बादल फटने से आई आपदा के चलते लोगों की उपजाऊ जमीन चली गई मवेशीखाने व घरों में भी नुकसान हुआ लेकिन लाखों के नुकसान की एवज में उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

वहीं, बम्बर ठाकुर ने प्रदेश सरकार से प्रत्येक प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थान पर 04-04 बिस्वा जमीन दिए जाने की बात कही जहां पर उनके आशियाने और मवेशी खाने बन सके और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पार्टी राष्ट्रीय कोष से 15-15 लाख रुपए की मदद करने की अपील की है।

वहीं, बम्बर ठाकुर ने अपनी ओर से पीड़ित परिवारों के घर बनाने के लिए 300 बोरी सीमेंट, 01 लाख रुपए की टीन और 01 लाख रुपये कीमत का प्रति परिवार रेता बजरी देने का एलान किया है। वहीं, बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं की नियत साफ नहीं है अगर उनकी नियत साफ है तो वह 04-04 बिस्वा जगह पीड़ित परिवारों को दें और उन्हें 15-15 रुपए लाख की सहायता राशि राष्ट्रीय फंड से दें ताकि उनका आशियाना बन सके।