राजकीय आर्य कॉलेज में सत्र 2022-2023 के लिए बी.वोक. में प्रवेश प्रकिया शुरू

विनय महाजन। नूरपुर 

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बी.वोक रिटेल मैनेजमेंट व हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म कोर्सेस के लिए प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रथम, तृतीय व पंचम सत्र के लिए शुरू हो चुका है, जिसमें कुल 40 – 40 सीटें तय की गई है। बी. वोक. के नोडल अधिकारी डॉ. पी. एल. भाटिया ने बताया की योग्य छात्रों को 1000 रुपये कौशल विकास भत्ता और डिग्री के बाद विभिन्न कंपनीज में जॉब दी जा रही है।

उन्होंने बताया की इच्छुक विद्यार्थी अपना प्रवेश ऑनलाइन माध्यम से महाविद्यालय की वेबसाइट http://govtcollegenurpur.in/ के द्वारा 20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं तथा उसके बाद अंतिम चयन सूची महाविद्यालय की वेबसाइट पर डाली जाएगी।

विदित रहे कि सत्र 2022 में रिटेल मैनेजमेंट व हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म में 90 प्रतिशत छात्रों की प्लेसमेंट हुई है जिसमें छात्र अपना भविष्य संवार रहे हैं। प्राचार्या डॉक्टर अरुणा शर्मा ने बताया की इन कोर्सेस को कर के छात्र विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर के अपने आप को आत्मनिर्भर कर रहे हैं।