भाजपा नेता के रिश्तेदार द्वारा जाली कोटेशन के नाम पर बेची जा रहीं करोड़ों की दवाईयां: रामलाल ठाकुर

सुरेंद्र जंवाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के चैयरमेन व नैनादेवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नैनादेवी विधानसभा दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बिलासपुर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान रामलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही उदघाटन की जा चुकी सड़कों से लेकर स्कूलों के भवनों का दुबारा से उदघाटन करके चले गए हैं। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा जिन योजनाओं का उदघाटन किया जा चुका है उनका भी सीएम जयराम ठाकुर दुबारा उदघाटन किया है।

वहीं, नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के प्राईमरी हेल्थ सेंटर मलोखर व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर स्वारघाट में चिकित्सकों के रिक्त पड़े पदों के चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों व अन्य जिलों का रुख कर ईलाज करवाने को मजबूर होने की बात कही है। वहीं रोगी कल्याण समिति के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नैनादेवी विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा की रोगी कल्याण समिति के तहत जिला के एक भाजपा नेता के रिश्तेदार द्वारा जाली कोटेशन के नाम पर करोड़ों रुपये की दवाईयां खरीद कर दुगने दाम पर बेचा जा रहा है जिसपर स्वास्थ्य विभाग चुप है।

वहीं, विधायक रामलाल ठाकुर ने आगामी विधानसभा मानसून सत्र के दौरान इन मुद्दों को सदन में उठाने की बात कही तो साथ ही एम्स अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका उदघाटन करवाने की सीएम जयराम ठाकुर से अपील की है।