घालूवाल में हुए हादसों के घायलों से मिले कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना

उज्जवल हिमाचल। ऊना

ऊन के कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने सोमवार को जिला मुख्यालय के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर घालुवाल में रविवार को हुए हादसों के उपचाराधीन घायलों का कुशलक्षेम जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि जिला के घालूवाल में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक 17 वर्षीय बच्ची की अकस्मात मृत्यु हो गई थी। जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए थे। जिसमें से एक गाड़ी नदी में गिर गई थी। इसके अतिरिक्त दूसरी दुर्घटना दो गाड़ियों के आमने सामने टकराने से पेश आई थी।

इस दौरान कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उपमंडल मुख्यालय अंब में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा प्रदेश सरकार पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री सदैव विपक्ष के ही चश्मे से देखते हैं।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष \जरा अपने सत्ता काल की तरफ नजर दौड़ाएं, जब कोटखाई में स्कूली छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के मामले में सबूत तक छुपाए गए थे।उसी कांग्रेस सरकार की कमी के चलते उस हत्याकांड के अपराधी को उस समय पकड़ा नहीं गया था। लेकिन इस दुखदाई घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। महज 48 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को सलाखों के पीछे धकेला गया है। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन इस मामले को हर पहलू से देख रहा है। लगे हाथ कृषि मंत्री ने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया।