मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के चवाड़ी के लोगों को पीछले एक महीने से पानी की किल्लत

उमेश भारद्वाज। मंडी 
मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत कैहड़ में पड़ने वाले चवाड़ी गांव में लोग लंबे समय से पानी न आने की समस्या से परेशान हैं चवाड़ी गांव में द्रहल इलाके के लोगों की पिछले कई दिनों से जल आपूर्ति बाधित हैं।
इसको लेकर वहां की स्थानीय निवासी गगनेश कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की गांव के लोग काफ़ी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया की हमने इसकी जानकारी विभाग को भी दी लेकिन हमे विभाग की तरफ से सिर्फ़ कोरे आश्वाशन मिल रहे हैं।
उनका कहना हैं की हमे इस पानी की समस्या से निपटने के लिए खुद पैसे देकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं और नहाने व अन्य कार्यों के लिए नहर के पानी का प्रयोग करना पड़ रहा हैं जो पानी खेतों में सिंचाई के लिए प्रयोग में लिया जाता हैं। उन्होंने ने विभाग से मांग की हैं की इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जाए नही तो हम सभी लोग कार्यालय का घेराव करेंगे जिस के लिए विभाग खुद जिम्मेदार होगा।
इस समस्या को लेकर विभाग से लेख राज, तनु, मनु, खेम चंद, प्रभदयाल, दिशू देवी, कुंता देवी , देवराज, रीनू देवी सहित अन्य लोगों मांग की इस समस्या को जल्द से ठीक किया जाए।