श्री नैना देवी में भारी बारिश भी नहीं रोक पाई श्रद्धालुओं के पांव

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज झमाझम बारिश सुबह से ही जारी है मौसम पूरी तरह से ठंडा हो चुका है। तेज बरसात के साथ गहरी धुंध पहाड़ियों पर छाई है जिसके चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। माता श्री नैना देवी के दरबार में हालांकि श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है भारी बरसात के बावजूद श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से माता के दरबार में लगातार पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं के परिक्रमा मार्ग में मैट बिछाय गए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं को लंबी लाइनों में माता जी के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।

हालांकि इस बार मानसून शुरू होते ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है और इस बार ज्यादा बारिश होने की संभावना प्रकट की जा रही है। स्थानीय पुजारी नीलम शर्मा का कहना है कि माता के दरबार में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है। बरसात के बावजूद श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं और इस सुहावने मौसम का भी आनंद उठा रहे है।