हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस का खेल खत्म, कमरतोड़ महंगाई का करारा जबाब देगी जनता : गौरव शर्मा

उज्जवल हिमाचल। ऊना

23 अप्रैल को कांगड़ा के चंबी ग्राउन्ड में होने वाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की विशाल जनसभा के लिए प्रदेशवासियों मे काफी उत्साह है। रैली में भारी संख्या में लोगों को जुटाने के लिए गांव -गांव जाकर लोगों से बढ़चढ़कर आने का निमंत्रण दे रहे हैं। इसी कड़ी मे बुधवार को ऊना के कुटलैहड़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कांगड़ा रैली के लिए 3 हजार से ज्यादा संख्या में लोग जाने की रूपरेखा तैयार की गई। रैली को लेकर पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा सभी कार्यकर्ताओं को बढ़चढ़कर और उत्साह के साथ जनता को जुटाने का आग्रह किया गया है।

इस मौके पर गौरव शर्मा ने कहा कि आज भाजपा के भीतर आम आदमी पार्टी का खौफ देखने को मिल रहा है हर गली मुहल्ले में भाजपा के नेता आम आदमी की चर्चा कर रहे हैं। आज बीजेपी भले आप की आहट को नकारे लेकिन उनमें भी खौफ साफ दिख रहा है। आप उनके दिल से पूछिए जब जब आम आदमी पार्टी की रैली या कार्यक्रम होते हैं तो तुरंत उनकी मीटिंग बैठती है और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं हिमाचल मे डेरा डालते हैं। यह नेता एक दिन पहले पहुंच जाते हैं और आम आदमी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम या रैली में अड़चन डालने की कोशिश करते हैं। लेकिन बीजेपी अपने इस मंसूबे पर कामयाब नहीं होने वाले हैं क्योंकि प्रदेश की जनता जानती है कि भाजपा ने अपने साढ़े चार साल मे कोई काम नहीं किया है। जिससे जनता आज तंग होकर तीसरे विकल्प आम आदमी पार्टी को अपना प्यार और स्नेह दे रही है।

प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि हिमाचल में पूर्व में हुए चुनावों में क्षेत्रीय दलों मत प्रतिशत मिलता रहा है। चाहे कोई भी क्षेत्रीय दल हो उसे मत प्रतिशत मिलता रहा है। हिमाचल में अगर भाजपा का ग्राफ बढ़ा है तो वह पंडित सुखराम की देन है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है न की क्षेत्रीय दल। दिल्ली जैसे राज्य में जहां केंद्र मे भाजपा की सरकार लगातार दूसरी बार सरकार है वहां आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार सरकार बनाई है आप की नीतियां दर्शाती हैं कि दिल्ली मॉडल पर जनता हर बार मुहर लगाती है उन्हें पता है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली को ऊंचाई के शिखर पर ले जा रहे हैं।