पुत्रमोह और परिवार की लुटती विरासत देख बौखलाहट में हैं विधायक अनिल शर्मा: प्रशांत

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा पर जिला भाजपा मंडी ने कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें संयम और मर्यादा में रहने की सीख दी है। भारतीय जनता पार्टी जिला मंडी के मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि अनिल शर्मा को यह याद रखना चाहिए कि आज अगर वे विधानसभा में हैं तो भारतीय जनता पार्टी की वजह से ही हैं। लेकिन वे पुत्रमोह और परिवार की लुटती विरासत को देख कर बौखलाहट में हैं।

बयान में कहा गया कि लंबे समय तक मंडी सदर की जनता को राजनीति की वस्तु मात्र समझने वाले अनिल शर्मा और उनका परिवार मंडी जिला को जयराम ठाकुर के रूप में मुख्यमंत्री पद मिलने से ईर्ष्या की भावना से ग्रस्त हो गया है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। भाजपा मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि इसी भावना के चलते उन्होंने सदर की जनता को दरकिनार करते हुए मंडी की जनता से दूरी बनाए रखी और चुनावी वर्ष आते ही झूठ और भ्रामक प्रचार का रास्ता चुना है।

उन्होंने कहा कि मंडी के लिए विश्वविद्यालय, शिवधाम, नगर निगम जैसे कार्य शायद अनिल शर्मा की सोच से भी परे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्हे धरातल पर उतारा है। कोटली क्षेत्र जो इतने वर्षों तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित था वहां एसडीएम कार्यालय तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की देन है। उन्होंने कहा कि वर्षों से नेशनल हाईवे का कार्य अटका पड़ा था। लेकिन आज उसके कार्य को भी सरकार के प्रयासों से पूरा किया जा रहा है।

सदर विधायक पर लगे मौकापरस्त और परिवार तक सीमित रहने के आरोप…

प्रशांत शर्मा ने कहा कि सदर विधायक पर मौकापरस्त और केवल परिवार तक सीमित रहने का आरोप लगाते हुए कहा गया है। उन्होंने कहा कि विधायक राजनीति को व्यवसाय बना दिया है, विकास और जनता इनके लिए केवल व्यापार की वस्तु मात्र है। बयान में कहा गया कि मंडी की जनता अब इस परिवार को भली भांति जान चुकी है जिसका जवाब अनिल शर्मा के कुछ दिनों पहले किए प्रवास कार्यक्रम में मिल चुका है जहां लोगों ने आने से परहेज रखा। प्रशांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सदर विधानसभा में विकास कार्य लगातर जारी हैं और आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से जिला मंडी की सभी सीटें जीतेगी।