धर्मशाला क्रिकेट मैच, भारत-श्रीलंका टी-20 मैच में अंपायरिंग करेंगे हिमाचल के वीरेंद्र

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मैचों में हमीरपुर जिले के अंपायर वीरेंद्र शर्मा निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। हिमाचल के वीरेंद्र शर्मा फील्ड अंपायर और फोर्थ अंपायर के रूप में नजर आएंगे। बीसीसीआई ने भारत-श्रीलंका टी.20 सीरीज के लिए मैच रेफरी और अंपायरों की सूची जारी कर दी है। पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी होंगे। अनिल चौधरी, हिमाचली वीरेंद्र शर्मा, केएन और जेआर मदनगोपाल अंपायर के रूप में नजर आएंगे।

धर्मशाला में 26 फरवरी को टी-20 मैच में जेआर मदन गोपाल और केएन फील्ड अंपायर होंगे। अनिल चौधरी टीवी अंपायर और वीरेंद्र शर्मा फोर्थ अंपायर होंगे। 27 फरवरी के मैच में हिमाचली वीरेंद्र शर्मा और केएन फील्ड अंपायर होंगे। जेआर मदनगोपाल टीवी और अनिल चौधरी फोर्थ अंपायर रहेंगे। वीरेंद्र शर्मा 2016 में भी धर्मशाला में खेले गए टी-20 विश्व कप के मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।

वीरेंद्र शर्मा जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत कक्कड़ के पुरली गांव से संबंध रखते हैं। उन्होंने बेहतरीन अंपायरिंग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वह ऐसे पहले हिमाचली हैं, जिन्हें बीसीसीआई के एलीट पैनल और आईसीसी के पैनल में शामिल होने का गौरव हासिल है। वीरेंद्र ने छोटी उम्र में बतौर बल्लेबाज हमीरपुर से खेलते हुए अपना क्रिकेट कॅरिअर शुरू किया था। उन्होंने वर्ष 2007 में बीसीसीआई अंपायरिंग टेस्ट पास किया था। बीसीसीआई उन्हें बेस्ट अंपायर के खिताब से भी सम्मानित कर चुका है।