हिमाचल बीजेपी को मिली करारी हार की गूंज पहूंची दिल्ली तक: हर्षवर्धन चौहान

आशीश राणा। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान शनिवार को धर्मशाला में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि हिमाचल में हुए उपचुनाव में जनता ने भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि मुद्दों पर वोट दिया है।

चौहान ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव को भाजपा व कांग्रेस द्वारा सेमीफाइनल कहा जा रहा था, जिसमें 8 जिले और 20 विधानसभा क्षेत्र शामिल थे, पूरे प्रदेश ने कांगे्रस के पक्ष में जनादेश दिया है। हर्षवर्धन ने कहा कि उपचुनाव की हार से भाजपा को करारा झटका लगा है। वहीं उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में कमजोर सरकार और कमजोर सीएम हैं। भाजपा ने जिला कांगड़ा को बुरी तरह से डिस्क्रिमिनेट किया है।

चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम सरकार धर्म, जाति व क्षेत्रवाद पर राजनीति करती आई है। उपचुनाव में कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी बढ़े मुद्दे को लेकर जनता के बीच गई। जिसका कांग्रेस को उपचुनाव में जनता का समर्थन और सहयोग मिला। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप पठानिया, जिलाध्यक्ष अजय महाजन, प्रवक्ता डा. राजेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।