हिमाचलः माता बाला देवी पनालथ हरसर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहींः संजय गुलेरिया

Himachal: Blood donation camp organized at Mata Bala Devi Panalath Harsar
हिमाचलः माता बाला देवी पनालथ हरसर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
कांगड़ा के उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत महादेवा फिटनेस क्लब घाड़ जरोट और युवक मंडल पनालथ और माता बाला देवी कमेटी के सौजन्य से आज रक्तदान शिविर का आयोजन माता बाला देवी पनालथ हरसर के प्रांगण में किया गया जिसमें भाजपा नेता व नेशनल स्माल सेविंग बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गुलेरिया ने इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में घाड़ जरोट, पनालथ हरसर के युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही घाड़ जरोट की दो महिलाओं विमला देवी और कृष्णा देवी द्वारा भी रक्तदान किया गया।

यह भी पढे़ेंः हिमाचलः कांग्रेस सरकार ने संस्कृत कॉलेज को डिनोटीफाईड करके किया गैर जिम्मेदाराना कामः राजेंद्र गर्ग


युवक मण्डल पनालथ से गौरव और घाड़ जरोट से आशीष ठाकुर ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए युवाओं सेजल, अमन, रनोत, दिलबाग जम्वाल, अमित जम्वाल, साहिल, अभिनाश, विंकुर, सचिन, अरुण, शिवांश, अमन दत्त व अमन गुलेरिया का धन्यवाद किया और साथ ही अपील भी की है कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है हम सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद की मदद की जा सके। किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

इस शिविर में 45 युवाओं ने रक्तदान किया और साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्यवेक्षक सुभाष चंद ने आये हुए युवाओं को नशा ना करने की शपथ दिलाई।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।