हिमाचलः जामा मस्जिद में पहली बार किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

Himachal: Blood donation camp organized for the first time in Jama Masjid
हिमाचलः जामा मस्जिद में पहली बार किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
जामा मस्जिद बिलासपुर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला से सम्बंधित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल बिलासपुर में मरीजों के लिए रक्त की कमी ना हो इस उद्देश्य से आयोजित इस एक दिवसीय शिविर के दौरान युवाओं ने भी रक्त देकर समाज के समक्ष दूसरों की मदद करने का संदेश दिया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में मुख्य आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार


वहीं जामा मस्जिद बिलासपुर के प्रधान हारून मोहम्मद ने कहा कि पहली बार जामा मस्जिद में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ है और उम्मीद से ज्यादा लोग इस शिविर में भाग ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि बिलासपुर के मुस्लिम भाई समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार काम करते रहें।

वहीं जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती असरान मज़ाहिरी ने कहा कि इस्लाम यही सिखाता है कि हमें हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। तभी अल्लाह हम पर मेहरबान होगा और जो इंसान दूसरों के साथ भलाई करता हैं, वही कौम का सरदार होता है। इस संदेश को ध्यान में रखते हुए आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित कर भलाई का काम किया जाएगा।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।