हिमाचलः HRTC बस के हुए ब्रेक फेल, बाल-बाल बची सवारियां

हिमाचलः HRTC बस के हुए ब्रेक फेल, बाल-बाल बची सवारियां

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे एक पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के समय बस में करीब 60 सवारियां थीं व सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कुल्लू पुलिस के बचाव दल ने किया 5 पर्यटकों का रेस्कयू


इसके बाद करीब एक घंटे तक सवारियां मौके पर दूसरी बस का इंतजार करती रहीं। सवारियों का कहना है कि यदि ऐन मौके पर चालक अपने दिमाग का इस्तेमाल न करता तो बस सड़क से नीचे खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने सदर विधायक, प्रशासन और एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से मार्ग पर दोनों बसें नियमित रूप से चलाने की मांग उठाई है।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।