हिमाचलः चौगान में 3 दुकानों के टूटे ताले, दहशत में आए व्यापारी

Himachal: Broken locks of 3 shops in Chaugan, traders in panic
हिमाचलः चौगान में 3 दुकानों के टूटे ताले, दहशत में आए व्यापारी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा क्षेत्र के साथ लगते नूरपुर शहर के चौगान में दुकानों के ताले टूटने की घटनाएं बढ़ने से व्यापारी दहशत में है। शुक्रवार रात को चौगान में 3 दुकानों के ताले टूटे हुए पाए गए। इनमें से एक मनियारी की दुकान के मालिक ऋषि ने बताया कि उनका 12 हजार का नकदी चोर ले गए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्राकृतिक खेती में रैल के मुनी लाल ने किया कमाल

इससे पहले पिछले शुक्रवार को भी एक मनियारी की दुकान के शटर को जैक के साथ निकालने का मामला सामने आया था। चौगान में कुछ सप्ताह पहले भी दुकानों के ताले तोड़ने की घटनाएं हुई है जिससे व्यापारी वर्ग सकते में है। वहीं एक देसी शराब के ठेके से भी चोरी होने का मामला चर्चित है।

इसी कड़ी में चौगान के व्यापारी एसपी अशोक रत्न से मिले तथा चौगान में पुलिस गश्त बढ़ाने और नियमित रूप से होमगार्ड का जवान तैनात करने की मांग की गई। व्यापारियों का कहना है कि एसपी जिला होने के बाबजूद चोरों और शरारती तत्वों के हौंसले बुलंद है। एसपी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि नूरपुर शहर में पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।