हिमाचलः मटौर पुल की टूटी रेलिंग दे रही किसी बड़े हादसे को न्यौता

Himachal: Broken railing of Matour bridge is inviting a major accident
हिमाचलः मटौर पुल की टूटी रेलिंग दे रही किसी बड़े हादसे को न्यौता

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग (Pathankot-Mandi National Highway) पर स्थित मटौर पुल अपनी दयनीय हालत के आंसू बहा रहा है। मटौर पुल की दोनों तरफ टूटी रेलिंग दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। आलम यह है कि इस पुल से रोजाना सैकड़ों की तादाद में हल्के व भारी वाहन गुजरते हैं। टूटी हुई रेलिंग की वजह से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है परंतु अभी तक प्रशासन अथवा संबंधित विभाग ने रेलिंग को सही करने की जहमत नहीं उठाई है।

जी हां आपको बता दें कि 2015 में इसी टूटी रेलिंग के साथ पैर फिसलने की वजह से एक व्यक्ति अपनी जान गवां चुका था लेकिन संबंधित विभाग ने उसके बाद रेलिंग का थोड़ा बहुत जोड़कर काम में लिपापोथी तो कर दी थी लेकिन उसका स्थाई समाधान नहीं किया। अगर स्थाई समाधान किया होता तो यह रेलिंग तुरंत नहीं टूट जाती। अब हालात ऐसे हैं कि प्रशासन इस टूटी रेलिंग की सार तक नहीं ली है।

इस पुल में व्यक्ति की जान जा चुकी और कई बार कई लोगों की जान बाल-बाल बची है। राहगीरों के लिए यह टूटी रेलिंग के लिए पूरी तरह से काल बन चुकी है, इधर प्रशासन है जिससे राहगीरों को मौत की रेलिंग से बचाना तो दूर की बात अभी तक इस टूटी रेलिंग के बारे में सार तक नहीं ली है। टूटी रेलिंग पूरी तरह से राहगीरों के लिए काल बन चुकी है, गौरतलब हो कि इस पुल के ऊपर से ही रोजाना सैकड़ों बसों का आवागमन होता है तकरीबन दर्जनों विभागों के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही इस सड़क से होती रहती है, लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस तरफ क्यों नहीं जाता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सड़क किनारे काम कर रहे पीडब्ल्यूडी के बेलदार पर गिरे पत्थर

लोग हैरान हैं कि गुजरने वाले अधिकारी टूटी रेलिंग की अनदेखी क्यों कर रहे है। इसी पुल के पास में ही स्थित स्कूल व कॉलेज के छात्र और अध्यापक भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। इधर अंधा प्रशासन है जिससे राहगीरों को मौत की रेलिंग से बचाना तो दूर की बात अभी तक इस टूटी रेलिंग के बारे में सार तक नहीं ले रहे है। शायद वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इस बारे जब एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर पुल की रेलिंग टूटी हुई है, तो उसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा।

क्या कहते हैं विधायक पवन काजल
इस बाबत जब स्थानीय विधायक पवन काजल से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला आपके माध्यम से मेरे ध्यान में आया है अगर वहां पर रेलिंग टूटी है तो उसे जल्द ठीक करवाया जाएगा। इस बाबत जब उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर मटौर पुल की रेलिंग टूटी हुई है तो संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएंगे की इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए ताकि आम जनमानस को कोई दिक्कत ना आए।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।