32 मील के पास पठानकोट-मंडी NH पर लगा 12 घंटे का जाम, लोगों का हाल हुआ बेहाल

There was a 12-hour jam on Pathankot-Mandi NH near 32 miles, people were in trouble
राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें

कांगड़ा : पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 32 मील के पास 12 घंटे तक ट्रैफिक जाम लग गया। जिसके चलते राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। गौरतलब है कि यहां फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार देर रात हुई बारिश के कारण यहां फिसलन एवं भूस्खलन के कारण घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे। इससे पहले रविवार को भी हल्की बारिश हुई थी जिस वजह से भी राजमार्ग लगभग छह घंटे बंद रहा था।

एसएचओ कोटला संजय शर्मा अपनी टीम के साथ 32 मील में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहे और वीरवार को लगभग 11 बजे यातायात बहाल हुआ। हालांकि इस दौरान नौकरीपेशा, चुनावी ड्यूटी और जरूरी सामान की सप्लाई करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : जोगिन्द्रनगर कॉलेज में छात्रों व कर्मियों को एसडीएम ने दिलाई मतदाता शपथ

राजमार्ग के बंद हो जाने से स्कूली बच्चों, ड्यूटी पर जाने वाले लोगों, चुनावी ड्यूटी पर जाने वालों, सब्जी, ब्रेड, दूध एवं रोजमर्रा के सामान को ले जाने वाली गाड़ियों के चालकों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। रात को चलने वाली बसें भी जाम में फंसी रहीं। कई वाहन चालकों ने 32 मील से सिहुनी-जोल-घटनालू वाला संपर्क मार्ग जाने के लिए चुना। यह मार्ग भी तंग होने के कारण जाम के कारण परेशान होना पड़ा।

कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को वाया हारचक्कियां-लंज होते हुए चले गए। भाली गांव की पलक, आकृति एवं दीया कीचड़ को पार कर लगभग सात किलोमीटर पैदल चलकर कोटला में स्कूल पहुंचीं। वहीं इस दौरान लोगों का कहना था कि फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान यहां सड़क खराब हो रही है। उसे तत्काल ही ठीक करना चाहिए, ताकि राहगीरों को परेशान न होना पड़े। राजमार्ग बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी आ रही है। जब यह कार्य पूरा हो जाएगा, तो लोगों को सुविधा होगी।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।