हिमाचलः कैबिनेट की बैठक कल पेंशन सहित इन तीन फैसलों पर लग सकती है मुहर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार की कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह दस बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसके बाद बजट सत्र दोपहर दो बजे शुरू होगा। इससे पहले सत्र के दौरान मंत्रिमंडल की दो बैठकें हो चुकी हैं। बैठक में नाराज चल रहे सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली हो सकती है। आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण पर मंत्रिमंडल की मुहर लगना संभावित है। सत्र के दौरान अभी तक एक भी संशोधन विधेयक पेश नहीं हो पाया है।

संभावना है कि दो संशोधन विधेयकों में एक तो मौजूदा वित्त वर्ष में राजकोषीय उत्तरदायी एवं वित्तीय प्रबंधन संशोधन लाया जाएगा, दूसरा सहकारिता से जुड़ा है। हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव भी प्रस्‍तावित हैं। ऐसे में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार से नाराज चल रहे वर्ग को मनाने की कोशिश कर रही है। सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को मानने पर मंथन कर रही है। अब सोमवार को प्रस्‍तावित बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक में सरकारी नौकर‍ियों पर भी बड़ा फैसला हो सकता है।

विभिन्‍न विभागों में रिक्‍त चल रहे पदों को भरने के संबंध में मंत्रिमंडल फैसला ले सकता है, जिससे युवाओं के पास रोजगार का मौका होगा। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्‍ली दौरे से लौटने के बाद हो रही इस अहम बैठक में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। दिल्‍ली दौरे के दौरान मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सीएम के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। प्रदेश में विधानसा चुनाव से पहले सरकार व संगठन में फेरबदल पर भी निर्णय हाे सकता है।