हिमाचलः सुक्ख की सरकार में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तारः सीएम

रिज मैदान में रन फॉर ड्रग फ्री एंड ग्रीन हिमाचल मैराथन का हुआ आयोजन सरकार नशे के सौदागरों के खिलाफ़ कानून को कर रही सख्त

Himachal: Cabinet will be expanded soon in Sukh's government: CM
हिमाचलः सुक्ख की सरकार में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तारः सीएम

उज्जवल हिमाचल। शिमला
प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद हिमाचल पुलिस ने प्रधाव अभियान शुरू किए है और इसी अभियान के तहत आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

तीन श्रेणियों में मैराथन आयोजित की गई और मैराथन की थीम ‘रन फॉर ड्रग फ्री एंड ग्रीन हिमाचल’ रखा गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने कहा कि नशा आज के समय में हिमाचल प्रदेश में एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है जिसको रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ आम लोगों को भी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

पुलिस विभाग द्वारा छेड़ा गया अभियान काफी हद तक कामयाब हो रहा है लेकिन नशे के सौदागर भी नई से नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए पुलिस को भी आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होना पड़ेगा। सरकार नशे के सौदागरों के खिलाफ कानून को भी सख्त करने वाली है इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भी भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः राजधानी में नाबालिग से डिजिटल रेप का मामला आया सामने, मामला दर्ज

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन मंत्रियों के पद खाली चल रहे हैं जिसको जल्द भर लिया जाएगा। वहीं मॉनसून से निपटने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

जुलाई महीने में शिमला में प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और शिमला में सभी विपक्षी दलों की बैठक का प्रपोजल आया है जिसमें केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति तय की जाएगी।

वहीं रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह की मूर्ति स्थापित ना होने पर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है इसलिए राजनीतिक मंशा से इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं। चंबा मनोहर हत्याकांड मामले में भी भाजपा ने राजनीति करनी चाही। जब आरोपियों को जेल में डाल दिया गया था तब जाकर 10 दिन बाद धरना प्रदर्शन किया जिसका कोई औचित्य नहीं बनता है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।