हिमाचलः राजधानी में नाबालिग से डिजिटल रेप का मामला आया सामने, मामला दर्ज

Himachal: A case of digital rape of a minor came to the fore in the capital, case registered
हिमाचलः राजधानी में नाबालिग से डिजिटल रेप का मामला आया सामने, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। शिमला
राजधानी शिमला (Shimla) में बच्ची के साथ डिजिटल रेप का मामला सामने आया है। उपनगर समरहिल के एक स्कूल में पढ़ने वाली सात वर्षीय बच्ची के साथ इसी स्कूल के एक नाबालिग बच्चे ने डिजिटल रेप किया। परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने महिला पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना समरहिल स्थित एचपीयू मॉडल स्कूल की है। इस स्कूल को हिमाचल यूनिवर्सिटी चलाती है।

पीड़ित बच्ची की मां द्वारा पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक उसकी बेटी ने उसके साथ हुए यौन अपराध की जानकारी दी है। उसकी बेटी के साथ जिसने गलत हरकत की है, वह उसी स्कूल में पढ़ने वाला 12 वर्षीय छात्र है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी छात्र ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में छेड़छाड़ की है। महिला पुलिस थाना ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 506 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चमेरा बांध के जलाशय में गिरी कार, गाड़ी में सवार लोग लापता


पुलिस के मुताबिक इस बारे में स्कूल में तैनात स्टाफ और शिक्षकों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जाएगी। बता दें कि अगर कोई व्यक्ति बिना बच्ची या महिला की सहमति के उसके प्राइवेट पार्ट्स को अपने उंगलियों या अंगूठे से छे़ड़ता है, तो इसे डिजिटल रेप कहा जाता है।

दरअसल अंग्रेजी डिक्शनरी में उंगली, अंगूठा, पैर की अंगुली को डिजिट से संबोधित किया जाता है। ऐसे में इस तरह की हरकत को डिजिटल रेप का नाम दिया गया है। विदेशों की तरह भारत में भी इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है और इसके विरुद्ध कानून बना है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।