हिमाचल की राजधानी शिमला मे तेंदुए की दहशत

Leopard panic in Himachal's capital Shimla
हिमाचल की राजधानी शिमला मे तेंदुए की दहशत

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल की राजधानी शिमला मे तेंदुए की दहशत बढ़ रही है। शीलघाट गंगानगर से खड़ापत्थर को जोड़ने वाली सड़क पर अचानक गाड़ी के आगे एक तेंदुआ आ गया। जिस कारण गाड़ी में बैठे लोगों की जान हलक में आ गई। हालांकि, कुछ देर गुर्राने के बाद तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया।

यह भी पढ़ेंः अनोह युवा शक्ति संगठन 26 जनवरी को फतेहपुर में लगाएगा रक्तदान शिविर

दहशत के मारे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन दिनों तेंदुए और भालू शिकार की तलाश में घूम रहे हैं।

ऊपरी शिमला में काफी अधिक बर्फबारी हुई हैं, ऐसे में तेदुंए जंगलों से निचले क्षेत्रों में आ रहे हैं। इससे पहले रामपुर में तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।