स्वीप ट्री लगाकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पंचायत भवन खैरिया में आज स्वीप ट्री लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। यह जानकारी बी एल ओ कमल सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि अधिक तादाद में वोट डाले। इसके लिए नए मतदाता जल्द अपना वोट बनवाने में सहयोग करें ताकि लोकतंत्र के महायज्ञ में सभी की आहुति अनिवार्य है क्योंकि यह एक लोकतंत्र का महापर्व है। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नूरपुर प्रशासन ने स्वीप ट्री लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के अभियान को तेजी से शुरू किया हुआ है जिसके चलते स्वीप टीम द्वारा सभी बूथों पर स्वीट ट्री लगाकर 100 प्रतिशत मतदान करवाने का बीड़ा उठाया हुआ है।

बूथ लेवल अधिकारी कमल सिंह ने बातचीत के दौरान मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और इसके अलावा जिनके वोटर आईडी कार्ड अभी तक नहीं बने हैं उनके वोट बनाए जा रहे हैं तथा वह स्वयं भी पंचायत घर में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो मतदाता 85 वर्ष की उम्र से अधिक या फिर दिव्यांग है उनके फार्म हमारे द्वारा भरे जा रहे हैं तथा उनके घर द्वार पहुंचकर मतदान करवाया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन\

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...