हिमाचलः राज्य स्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक में छाए नाटी किंग कुलदीप शर्मा

Himachal: Nati King Kuldeep Sharma dominated the second cultural of the state level Shoolini fair
हिमाचलः राज्य स्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक में छाए नाटी किंग कुलदीप शर्मा

उज्जवल हिमाचल। सोलन
सोलन में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या मशहूर नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल एवं कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर शूलिनी मेला कमेटी के अध्यक्ष डीसी सोलन मनमोहन शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं नाटी किंग कुलदीप शर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक नाटी गाकर लोगों को नाटी डालने पर मजबूर किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चमेरा बांध के जलाशय में गिरी कार, गाड़ी में सवार लोग लापता


इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले में सभी से मिलने का अवसर होता है और यह हमारी संस्कृति का प्रतीक है। मेले से सभी में मेलजोल की भावना भी बढ़ती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी लोग मिलजुल कर भाईचारे का साथ रहे और पूर्ण वातावरण बनाए रखें। उन्होंने शूलिनी माता से सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।