हिमाचलः कार में लगी आग, पांच लोग थे सवार

उज्जवल हिमाचल ब्युरो। बिलासपुर

बिलासपुर सदर पुलिस थाना के तहत बागी बिनौला में शुक्रवार को एक चलती कार में आग लगने से आसपास के ़क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह मामला दोपहर के समय का है। यह कार दिल्ली नंबर की थी और दिल्ली से मनाली की तरफ जा रही थी कि अचानक बागी बिनौला के पास इसमें आग लग गई। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें तीन लड़कियां और दो लड़के थे। घटना के बाद मामला पुलिस ने भी दर्ज कर लिया है। अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि यह मामला घाघस के निकटवर्ती बागी बिनौला का है।

यह भी पढ़ेः विदेश मंत्री जयशंकर का डेनमार्क का दौरा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

यह भी पढ़ेः फिर डराने लगा कोरोना पिछले 24 घंटे में 42618 नऐ केस, 330 लोगों की गई जान

यहां एक कार डीएल 12 सीएल 6567 फोर्ड कंपनी की ईकोस्पोर्ट में अचानक आग लग गई। इसमें सभी लड़के-लड़कियां 22 से 26 वर्ष की उम्र के थे, लेकिन जैसे ही आग लगी तो सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। सभी लड़के-लड़कियां दिल्ली के गुरुग्राम क्षेत्र के सरस्वती विहार, चक्करपुर निवासी हैं। इसमें सवार एक युवक 26 वर्षीय श्रीराम ने बताया कि वह दिल्ली से मनाली की तरफ घूमने जा रहे थे कि अचानक उनकी कार ने आग पकड़ी ली। इससे वह घबरा कर बाहर आ गए और मदद के लिए फोन किया।