हिमाचलः हिमाचल में ख़राब मौसम से उपजे हालातों पर केंद्र की पूरी नज़रः अनुराग ठाकुर

Himachal: Center keeping a close watch on the situation arising out of bad weather in Himachal: Anurag Thakur
हिमाचलः हिमाचल में ख़राब मौसम से उपजे हालातों पर केंद्र की पूरी नज़रः अनुराग ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर  ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बाढ़ से बनी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल से फ़ोन पर बातचीत कर स्थिति का जायज़ा लिया व केंद्र सरकार द्वारा हालतों पर बारीकी से नज़र रखे जाने की बात कही।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि “पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को भौगोलिक जटिलता और मौसम के बदलाव के समय विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से जूझना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में भारी बारिश के चलते बाढ़ व भूस्खलन देखने को मिल रहा है।

भारी बारिश के चलते हो रहे जान-माल के नुक़सान की घटनाएं दुःखद हैं। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता के साथ राहत व बचाव कार्यों में लगा है जिसमें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। मैंने मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल से बारिश व बाढ़ से बनी परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए कई बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की है”।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गाड़ियों पर गिरा पेड़, बाल-बाल बची चालकों की जान


इस दौरान ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा, हिमाचल की स्थिति पर केंद्र सरकार की पूरी गंभीरता के साथ नज़र बनाए हुए है।

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने हेतु हम पूरी तरह तैयार हैं और राज्य सरकार को हर आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी जमीनी स्तर पर उतरकर लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं”।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।