हिमाचलः चंद्रकेश धीमान बने साइंस अध्यापक यूनियन के नए अध्यक्ष

हिमाचलः चंद्रकेश धीमान बने साइंस अध्यापक यूनियन के नए अध्यक्ष

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
कल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर (GSSS Bal Hamirpur) में साइंस अध्यापक यूनियन के व्यवस्थित चुनाव संपन्न हुए। जिसमें पूरे हिमाचल से 300 साइंस अध्यापक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आने वाले 3 वर्षों में संघ की क्या रूपरेखा होगी। इसका भी इस पर भी मंथन किया।

इसके पश्चात प्रधान पद के लिए ऊना से चंद्रकेश धीमान तथा जिला बिलासपुर से प्रधान पद के लिए अवनीश कुमार इस दौड़ में थे। जिसका फैसला मतदान से हुआ तथा मतदान में चंद्रकेश धीमान को विजयी घोषित किया।

यह भी पढ़ेंः रोजगार के दरवाजे खोलकर बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा रोजगारः पठानिया

जिन्होंने कुल 112 मत हासिल किए और अवनीश कुमार को 57 मत हासिल हुए। इस प्रकार मतों के आधार पर चंद्रकेश धीमान को 3 वर्षों के लिए हिमाचल साइंस अध्यापक यूनियन का प्रधान चुना गया। सभी विज्ञान अध्यापकों ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।