हिमाचलः पीएम मोदी का मिशन पाई पाई से होगी गरीब की भलाईः अनुराग ठाकुर

Himachal: PM Modi's mission will be for the welfare of the poor: Anurag Thakur
हिमाचलः पीएम मोदी का मिशन पाई पाई से होगी गरीब की भलाईः अनुराग ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Central Minister Anurag Thakur) ने जिला मुख्यालय के परिधि गृह में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत विश्व भर में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। इसमें हमने इंग्लैंड को भी पछाड़ दिया है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार के कार्यकाल व मनमोहन सिंह की यूपीए कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व भर में 10वें स्थान पर थी जो अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि पाई-पाई बचाई तब जाकर हम अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में पांचवें स्थान पहुंची। सब्सीडी के नाम पर हो रही चोरी को रोक कर सरकार ने 2 लाख 73 हमार करोड़ की बचत की है। इस दौरान 4 लाख से अधिक फर्जी खाते रद्द किए गए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में भारत डिजिटल क्षेत्र में एक शक्ति बनकर उभरा है। हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए हैं, साढे तीन करोड़ से ज्यादा पक्के मकान बेघर लोगों को बना कर दिए हैं और इसी तरह 9 करोड़ 60 लाख गैस कनेक्शन भी गरीब लोगों को उपलब्ध करवाए गए हैं।

हर घर नल स्कीम के तहत करोड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त एम्स की बात हो, आईआईटी की बात हो या किसी अन्य क्षेत्र हर क्षेत्र में मोदी सरकार ने नई उपलब्धियां अर्जित की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिलासपुर में भानुपल्ली में रेलवे का कार्य जोरों पर चला हुआ है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सड़क किनारे फेंक दी बजरी, लोग हो रहे गिरकर घायल

कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali Forlane) को 30 जून से पहले जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। अभी उस पर ट्रायल चल रहा है। जब उनसे कर्नाटक व हिमाचल में पार्टी की हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2024 में देश की जनता एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर जो टीका टिप्पणी कर रहे हैं उसके लिए वह देश की जनता से माफी मांगें। उन्होंने जब उनसे पूछा गया कि विरोधी एकजुट हो रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि पहले भी एकजुट हुए थे लेकिन सफल नहीं हो पाए। बाकी विपक्षी पार्टियां भ्रष्टाचारियों का टोला बना हुआ है।

इस अवसर जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, महामंत्री हरीश शर्मा, अभय वीर लवली, प्रवक्ता जग सिंह ठाकुर, सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, अनीश कुमार सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।