हिमाचलः सड़क मार्ग लांझनी से नघरोटा की दूरी 6 किलोमीटर हुई कम

Himachal: Charas accused gets 11 years of rigorous imprisonment, will have to pay a fine of Rs 1.10 lakh
हिमाचलः सड़क मार्ग लांझनी से नघरोटा की दूरी 6 किलोमीटर हुई कम

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
लोक निर्माण विभाग मण्डल शाहपुर के तहत लांझनी से नघरोटा सड़क मार्ग बनाया गया है, उसके निर्माण से 6 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। पूर्व केबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने अपने कार्यकाल के दौरान सड़क मार्ग का शिलान्यास किया था।

नाबार्ड के तहत 1 करोड़ 8 लाख की लागत से 1.885 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। लांझनी गांव के पूर्व उपप्रधान संजीव कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग रोजगार के लिए धर्मशाला का रुख करते है, सड़क निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोगों के धन व समय की भी बचत होगी।

पूर्व प्रधान कैप्टन अमर सिंह ने कहा कि टैक्सी और बसों के आवागमन होने से ग्रामीणों को सुविधा होगी। निर्माण सामग्री लाने के लिए बाया सुधेड से धर्मशाला जाने का झन्झट भी खत्म होगा। सड़क निर्माण बनने से लांझनी गांव से धर्मशाला में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी सहुलियत होगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः चरस आरोपी को मिली 11 साल की कठोर कारावास, 1.10 लाख रुपए भरना पड़ेगा जुर्माना


इस गावों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है। ग्रामीणों अनिल कुमार, पुरषोतम सिंह, प्रेम कुमार ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा तय सीमा के भीतर सड़क मार्ग बनाया गया है। लोकनिर्माण विभाग उपमण्डल गगल के सहायक अभियंता सुरिन्द्र कुमार ने कहा कि लांझनी से नघरोटा गांव के सड़क मार्ग की कनेक्टीविटी का काम पूरा हो गया है।

जल्द ही इसका विधिवत तरिके से उद्घाटन करवाकर आमजन की सुविधा के लिए खोल दिया जाएगा। सड़क मार्ग के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।