हिमाचलः चौधरी सुरेंद्र काकू ने खोली मेले के रखरखाव के लिए 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा

Himachal: Chaudhary Surendra Kaku announced Rs 2.50 lakh for the maintenance of the fair
हिमाचलः चौधरी सुरेंद्र काकू ने मेले के रखरखाव के लिए 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा के खोली गांव में मेला कमेटी द्वारा आयोजित मेले में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू (Choudhary Surender Kaku) को मेला कमेटी के बुलाने पर उपस्थिति दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विश्व शांति कल्याण के लिए शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्रे शुरू

सुरेंद्र काकू को मेला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया व खोली गांव के प्रधान केवल चौधरी व मेला कमेटी के प्रधान नरेश कुमार व समस्त मेला कमेटी के सदस्य व समस्त गांववासी व प्रधान हलेडकलां अरुण कुमार, प्रधान ज़मानाबाद कुलदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी, पंच, बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने 5100 रुपए मेला कमेटी को दिए व मेला ग्राउंड व रखरखाव के लिए 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।