हिमाचलः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहडा के बच्चों ने स्कूल का बढ़ाया मान

Himachal: The children of Government Senior Secondary School, Palauhada, increased the prestige of the school.
हिमाचलः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहडा के बच्चों ने स्कूल का बढ़ाया मान

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
कांगड़ा के ज्वाली (Jwali) उपमंडल के तहत पड़ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहडा के बच्चे हर क्षेत्र में स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में स्कूल के बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी के तहत खंड स्तरीय खेलों में स्कूल की लड़कियों ने खो-खो में द्वितीय स्थान हासिल किया।

जो कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैरा में करवाई गई। लड़कियों को मंच पर बुलाकर प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रधानाचार्य सुखदेव जमवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली में यूथ पार्लिमेट का आयोजन किया गया था

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हाउस टैक्स में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ शहरवासियों ने जमकर की नारेबाजी


जिसमें हमारे स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया और हमारे स्कूल के बच्चों ने कड़ी मेहनत करके द्वितीय स्थान हासिल किया और विपक्ष की लीडर नेता की भूमिका अदा कर रही सचिता कक्षा +2 पूरा ब्लॉक मे प्रथम स्थान हासिल किया। बच्चों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य सुखदेव जमवाल समस्त स्कूल के स्टाफ तथा बच्चों को इस बात की बधाई दी और बच्चों से कहा कि कड़ी मेहनत करें और आने वाले समय में स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।