ज्वालीः तृप्ता पब्लिक स्कूल में आज वर्कशॉप का आयोजन

Jwali: Workshop organized at Tripta Public School today

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में आज वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत टॉपिक हैप्पी क्लासरूम मैनेजमेंट प्रमुख विषय रहा। जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में शुचिता गुप्ता प्रधानाचार्य (यूनीक पब्लिक स्कूल जम्मू) ने शिरकत की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राणा व सभी अध्यापक मौजूद रहे। सबसे पहले रिसोर्स पर्सन शुचिता गुप्ता के विधालय आने पर प्रधानाचार्य राकेश राणा व विधालय चेयरमैन (school chairman) बीरेंद्र नरियाल ने विधालय आने पर उनका समृति सिंह देकर स्वागत किया। उसके उपरांत दीप प्रज्ज्वलित करके मां सरस्वती की पूजा की।

विधालय कॉर्डिनेटर उमा ने आए हुए रिसोर्स पर्सन शुचिता के जीवन के बारे में और उनकी उपलब्धियों के बारे में प्रकाश डाला उसके उपरांत शुचिता ने सभी अध्यापकों को किस प्रकार से आप अपने कक्षा कक्ष को हैप्पी बना सकते ओर अपनी टीचिंग स्किल को किस प्रकार विकसित कर सकते हैं जिसे करने से बच्चों को हैप्पी कक्षा कक्ष और उनका ध्यान किस प्रकार से अच्छी शिक्षा की ओर केंद्रित कर सकते है उन्होंने अध्यापकों को जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः सुंदरनगर में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को खूंखार बैल ने मारा, बुजुर्ग लहूलुहान

कि किस प्रकार से बच्चों में सीखने की इच्छा बच्चों में प्रश्न पूछने और बच्चों को किस प्रकार से उनका उतर देना ओर उन्हे संतुष्ट करना। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा व विधालय चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल (Virendra Nariyal) शुचिता का विधालय आने और अच्छी जानकारी प्रदान करने पर धन्यवाद किया और भविष्य में इस प्रकार की जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।