हिमाचलः हाउस टैक्स में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ शहरवासियों ने जमकर की नारेबाजी

Himachal: Residents raised slogans against the increase in house tax
हिमाचलः हाउस टैक्स में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ शहरवासियों ने किया जमकर की नारेबाजी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
नगर परिषद् द्वारा हाउस टैक्स (House Tax) में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ आज शहरवासियों द्वारा नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद की कार्यप्रणाली का विरोध करने के साथ जमकर नारेबाजी करने के साथ हल्ला किया गया। इस मौके पर शहरवासियों का कहना था कि नगर परिषद् उन्हें सुविधाओं के नाम पर तो कुछ नहीं दे पा रहा लेकिन हजारों रुपए का टैक्स लगाकर गरीब लोगों पर बोझ जरूर डाल रहा है।

इस मौके पर गुस्साए लोगों का कहना था कि अगर इसी तरह से कमेटी ने टैक्स बढ़ाया और उनकी ना सुनी तो वे अपने विरोध को उग्र रूप दे देंगे तथा उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरकर विरोध करना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कमेटी में वह रहना नहीं चाहते तथा जल्द ही सरकार व जिलाधीश से मांग करेंगे कि उनके एरिया को पंचायत में शामिल कर दें ताकि पंचायतों में मिलने वाली सुविधाओं को तो वह प्राप्त कर सकें।

लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ना तो नगर परिषद् के नुमाइंदे उनकी सुनते हैं और ना ही नगर परिषद् के कर्मचारी। हमेशा परिषद् तानाशाही रवैया अपनाकर टैक्सों का भोज बढ़ाकर सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने व अफसरशाही में वाहवाही लूटने की फिराक में रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शरण कॉलेज में छात्राओं द्वारा लगाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी

कांगड़ावासियों का कहना था कि अगर नगर परिषद् अपना आईना देखना चाहती है तो एक बार वार्ड का पार्षद जरूर दौरा करें। गंदगी के ढेर, टूटी नालियां, सड़कें उनका इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का टैक्स कुछ माह पहले भी नगर परिषद् द्वारा लगाया गया था जिसे की विधानसभा चुनाव के चलते कुछ नेताओं ने मिली भक्त से उसे रोक दिया लेकिन कांगड़ा की जनता अब नगर परिषद की इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस मौके पर लोगों ने कहा कि नगर परिषद् की लापरवाही का नमूना इस बात से देखा जा सकता है कि कुछ घरों को तो एक-एक लाख का टेक्स्ट लगा दिया और कुछ निर्माण दिन भवनों को भी टैक्स का बोझ पिछले 5 साल से डाला जा रहा है और जब भी नगर परिषद से इस बात करें तो उनके पास कोई पुख्ता जवाब नहीं होता।

इस मौका पर पहुंचे नगर परिषद के पार्षद अशोक शर्मा ने कहा कि जिस तरह से टैक्स बढ़ा है इस बारे फिर भी चिंतित हैं और जल्द ही लोगों के साथ बैठक करके इस बात को सरकार व विभाग के समक्ष रखेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि टैक्स में की गई बढ़ोतरी की राशि कम की जाए ताकि लोगों पर इस तरह से भोज ना पड़े। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का सॉफ्टवेयर समस्या होने के कारण टैक्स ज्यादा लग गया है, जिसे भी दुरुस्त कर दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।