हिमाचलः शरण कॉलेज में छात्राओं द्वारा लगाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी

हिमाचलः शरण कॉलेज में छात्राओं द्वारा लगाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी  (Sharan College of Education for Women Ghurkadi) (कांगड़ा) में बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में सभी अभ्यर्थियों ने अपनी भागीदारी दिखाई। जिसमें उन्होंने अनुशासन में रहकर अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की।

असिस्टेंट प्रोफेसर किरण नरयाल और अंशुल अटवाल की निगरानी में हुई। इस प्रदर्शनी में सोनिया, प्रिया, शिवानी, योगिशा, अंशिका, नेहा, रितिका, अर्शिया, तन्वी, पल्लवी, वैशाली ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हमने प्रदर्शनी के दौरान किताबी-शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता व अनुशासन का पाठ भी पढ़ा।

जो भविष्य में हमारा मार्ग दर्शन करेगा। आज प्रदर्शनी के दौरान उन्होंने टीचिंग लर्निंग मटिरियल के साथ-साथ अपने हाथों से बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें एक से बढ़कर एक ज्ञानवर्धक सामग्री थी। प्रदर्शनी के दौरान शिखा मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कांगड़ा में घूमने आए 40 पर्यटकों का SDRF टीम ने किया रेस्क्यू, जानें कैसे फंसे सैलानी!


प्रदर्शनी में रखी गई सामग्री के तहत छात्राओं को काफी वाहवाही मिली। उनके हुनर को काफी सराहा गया व प्रदर्शनी में कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी, एसआईएस एकेडमिक डारेक्टर मल्लिका शर्मा, सैनी स्कूल प्रिंसिपल डॉ. आरती शर्मा भी उपस्थित रहीं।

प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने अभ्यर्थियों की काफी सराहना की तथा कहा कि सभी ने अपनी सभ्यता और संस्कृति का परिचय देते हुए प्रदर्शनी के दौरान कॉलेज में सहयोग व सदभावना को बनाए रखा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।