हिमाचलः शरण कॉलेज में दी गई मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी जानकारी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य उद्योग की सहायक कर्मचारी पूजा शर्मा ने शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी कांगड़ा में वो दिन योजना के तहत मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर छात्राओं को माहवारी का उचित प्रबंधन करने के तरीके बताए। इस अवसर पर उनके साथ उनकी सहकर्मी रीमा शर्मा और पार्वती शर्मा भी मौजूद रहीं। उन्होंने छात्राओं को आयरन युक्त भोजन करने की सलाह दी और कहा कि माहवारी से संबंधित अगर कोई भी स्वास्थ्य परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दभोटा में 2 बाइकों की टक्कर में एक की मौत

अपने स्वास्थ्य का रखें ख्याल, साफ़ स्वच्छ हो मासिक काल इस पंक्ति को हम तभी सार्थक सिद्ध कर सकते हैं जब हम माहवारी के दौरान सेनिटरी नैपकिन का ही प्रयोग करें तथा दिन में कम से कम तीन बार इसे बदलें क्योंकि ऐसा करने से प्रजनन तंत्र संक्रमण से बचाव होता है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने कॉलेज पहुंचने पर पूजा शर्मा व सहयोगी कर्मचारी को स्मृति चिन्ह देकर मासिक धर्म संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किशोरियां और बेटियां ही समस्त संसार की जननी है इसलिए हमें उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।