राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरंगड़ के विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरंगड़ में स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से हेल्थ एण्ड वेलनेस डे के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह के मार्गदर्शन में स्कूल हेल्थ ब्रांड एम्बेसडर मिसेज कल्पना ने बच्चों को जागरूक करते हुए बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य की जानकारी दी गई।

यह खबर पढ़ेंः SDM और DSP कांगड़ा ने स्कूल बसों में किया रोड सेफ्टी नियमों का निरीक्षणः SDM कांगड़ा

उन्होंने ने बताया कि अगर व्यक्ति स्वच्छता का ध्यान रखेगा, तो वह स्वस्थ रहेगा। वहीं शिक्षा प्राप्त करने में भी स्वस्थ बच्चों का ही मन लगता है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खुद के साथ ही अपने परिवार व पड़ोस के लोगों को भी स्वच्छता की जानकारी देने को प्रेरित किया गया।

इसके अलावा स्कूल परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विज्ञान से संबंधित अनेक मॉडल प्रस्तुत किए। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में शामिल मॉडल्स को प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह द्वारा सराहा गया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और वे इस विषय की तरफ आकर्षित होते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे चारों तरफ मौजूद है। नित्य नए नए आविष्कार हो रहे हैं। जो बच्चे विज्ञान पढ़ने में रुचि लेते हैं।

उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्यों में चंद्र शेखर शर्मा, नीरज, ब्रिज बाला, मोनिका, अशोक कल्पना, रजनी, नरेंद्र , सुमन, मीना तिलक और सुनील सूर्यवंशी मौजूद रहे।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।