बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में ग्रीष्मकालीन नवरात्रों के बारे में एसडीएम कांगड़ा ने की अधिकारियों साथ बैठक: कांगड़ा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज एसडीएम कांगड़ा आईएएस नवीन तंवर ने कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ वज्रेश्वरी मंदिर में ग्रीष्मकालीन नवरात्रों को देखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किस प्रकार पहले से और अधिक उचित व्यवस्था दी जाए, इस पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों साथ बैठक का आयोजन किया।

बैठक में मंदिर से संबंधित विभिन्न विषयों पर क्रमवार चर्चा की गई और मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। ग्रीष्मकालीन नवरात्रों को देखते हुए जैसा कि इस दौरान श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है, इस कारण पहले से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने की बात कही गई।

यह खबर पढ़ेंः SDM और DSP कांगड़ा ने स्कूल बसों में किया रोड सेफ्टी नियमों का निरीक्षणः SDM कांगड़ा


मंदिर परिसर के अंतर्गत आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। मंदिर की सजावट वारे चर्चा की गई। सभी पार्किंग स्थलों पर उचित साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से पार्किंग स्थल मिल सके। मंदिर के अंतर्गत आने वाली सभी सराय में साफ-सफाई, बिजली तथा पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मंदिर के लंगर की साफ-सफाई तथा लंगर को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। लंगर से संबंधित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे इस पर निरंतर कार्य करने के लिए कहा गया।

आज की इस बैठक में एसडीएम कांगड़ा सहित डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान, मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा, इओ ललित कुमार, एसएमओ विवेक करोल, एसएचओ कांगड़ा विजय कुमार, डीटीडीओ संजय शर्मा, इंजीनियर राकेश कुमार, इंजीनियर छविराम, सुदर्शन कुमार, प्रवीण कुमार, आदित्य उपाध्याय, रमेश सिंह, बलविंदर सिंह आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।