SDM और DSP कांगड़ा ने स्कूल बसों में किया रोड सेफ्टी नियमों का निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने की विशेष मुहिम के चलते आज एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर और डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने टीम के साथ मिलकर गगल में स्कूल बसों को रोककर उनके द्वारा रोड सेफ्टी नियमों पालन किया जा रहा है या नहीं इसका निरीक्षण किया।

मौके पर उन्होंने बस ड्राइवर और कंडक्टर के लाइसेंस, स्कूल बस के सभी जरूरी दस्तावेज, बस में कैमरा, जीपीआरएस, फर्स्ट एड किट, फायर एक्सटिंग्विशर और बच्चों की लिस्ट आदि की जांच की। उन्होंने मौके पर बस में मौजूद स्कूल के बच्चों को भी रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी दी।

यह खबर पढ़ेंः चंबा में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान में युवाओं को मिल रहा स्कीइंग का प्रशिक्षण

उन्होंने मौके पर बस ड्राइवर और कंडक्टर को सारी कमियां स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि मोटर वाहन नियम के अनुसार स्कूल बसों के लिए बनाए गए नियमों में चालक की योग्यता, बस का रंग, स्कूल का नाम, फर्स्ट एड की सुविधा, फायर एक्सटिंग्विशर का होना और सीट के हिसाब से बच्चों की संख्या आदि प्रत्येक नियम निश्चित किया गया है।

उन्होंने कहा प्रत्येक स्कूल को रोड सेफ्टी के इन मोटर वाहन नियमों का पालन करना पड़ेगा। नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।