चंबा में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान में युवाओं को मिल रहा स्कीइंग का प्रशिक्षण

Youth getting skiing training at Atal Bihari Vajpayee Mountaineering Sports Institute in Chamba
चंबा में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान में युवाओं को मिल रहा स्कीइंग का प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले जनजातीय क्षेत्र भरमौर जिला चम्बा में इन दिनों अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबधित खेल संस्थान के भरमौर स्थित उपकेंद्र के तत्वावधान में युवाओं को इन दिनों स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 14 दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा निःशुल्क करवाया जा रहा है।

बताते चले कि 21 फरवरी को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। इसमें जिला चम्बा के कोने-कोने से आए युवक करीब एक दर्जन से भी ऊपर युवा वर्ग के लोगों ने यहां पहुंचकर स्कीइंग के गुर सीखे। यह पहला मौका है कि इस तरह की स्कीइंग का प्रशिक्षण इन युवाओं को इस शिव धरती में दिया जा रहा है और इस तरह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अभ्यर्थी काफी उत्साहित और प्रसन्न हैं।

यह खबर पढ़ेंः चंबा में हुआ जबरदस्त लैंड स्लाइड, 200 मीटर का हिस्सा नाले में गया समा


इसी बीच हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम जिला चम्बा के समन्वयक दीपक शर्मा और यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने भरमौर पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और अभ्यर्थियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। दीपक शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का विशेष महत्व है।

इसलिए जरूरी है कि युवा बदलते समय की मांग के अनुसार कौशल विकसित करें और देश की प्रगति में अपना योगदान दें। भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। ऐसे में युवाओं में कौशल विकास का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।