चम्बा में हो रही बर्फबारी से बढ़ा ठंड का प्रकोप

कल से हो रही बर्फबारी से बढ़ा ठंड का प्रकोप

उज्जवल हिमाचल। चंबा
समूचे चंबा जिले में पिछले कल से हो रही ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्र में हल्की मूसलाधार बारिश के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लोग इस बारिश व ठंड से बचते बचाते जगह-जगह आलाप के सहारे के साथ गर्म-गर्म चाय की चुस्कियों का आनंद ले रहे है। ग्रामीण इस बारिश को किसी अमृत से कम नहीं मान रहे है।
चंबा जिले में वैसे तो पांचवी बार हिमपात दर्ज किया जा चुका है। पर सही मायनों में इस तरह के भारी हिमपात जिले में दो बार हुई है। हालांकि जिले में बारिश और बर्फबारी काफी समय के बाद हुई है। पर समय पर हुई इस बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों में बेहद खुशी है।

यह भी पढ़ेंः महिलाओं को सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी जा रहा ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण

इन ग्रामीण किसानों का कहना है कि समय पर हुई इस बारिश से किसानों की सूख रही फसलों को काफी राहत पहुंची है।

इन लोगों ने बताया कि इस बर्फबारी के कारण आने वाले गर्मियों के दिनों में जो पानी की किल्लत अक्सर हुआ करती थी, काफी हद तक उसमें भी राहत मिलेगी और ग्रामीण महिलाएं पानी न होने की सूरत में दूर-दूर से पीने का पानी लाया करती थी। लगता है अब गर्मियों में इन लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।