चंबा में हुआ जबरदस्त लैंड स्लाइड, 200 मीटर का हिस्सा नाले में गया समा

उज्जवल हिमाचल। चंबा
गत दिवस चंबा मुख्यालय के साथ लगते सरोथा नाला के पास बहुत जबरदस्त लैंड स्लाइड हुआ। जिसकी वजह से सड़क का करीब दो सौ मीटर का हिस्सा नाले में समा गया है। इस सड़क के भूमिगत होने से जहां एक तरफ सभी तरह से गाड़ियों की आवाजाही ठप्प हो गई, तो वहीं आम जनमानस के चलने तक के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई।

अब हालात ऐसे पैदा हो चुके है कि आसपास को आने जाने वाले राहगीर खुद का वैकल्पिक रास्ता बनाकर आर पार जाने को मजबूर है हालांकि लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के लोग प्रयास कर रहे है कि जल्द से जल्द इस रास्ते को बनाया जाए और साथ ही टूट चुकी पानी की पाइप को सुचारू किया जाए ताकि चंबा शहर के लोगों को पानी की आपूर्ति हो सके।

पिछले कल से ही समूचे चंबा मुख्यालय और इसके आसपास पानी नहीं मिलने से स्थानीय लोगों को भारी किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे कि चंबा शहर में पानी की आपूर्ति को करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर संगेरानाला से की जाती है और संगेरानाला से आने वाली पानी की पाइप टूट चुकी है।

यह खबर पढ़ेंः लाहौल में 12 मार्च को होगी दुनिया की सबसे ऊंची स्नो मैराथन

तो ऐसे में पानी की समस्या आना तो स्वाभाविक है। पिछले कल से समूचे चंबा शहर में पानी नहीं होने से लोग काफी परेशान है। पानी की समस्या से परेशान हो चुके यहां के स्थानीय लोगों के साथ दुकानदारी कर रहे ढाबे के लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और जल शक्ति विभाग को चाहिए कि जब तक विभाग इस पानी की समस्या को सिरे से ठीक नही कर लेता है तब तक विभाग वैकल्पिक तौर पर पानी के टैंको से स्थानीय लोगो को पानी मुहैया करवाए।

कब तक लोग पीने के पानी को दूर-दूर से कंधो पर ढोकर लाते रहेंगे। इन लोगों का कहना है कि विभाग जल्द से जल्द पानी के टैंकरों का इंतजाम करे ताकि पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस समस्या से थोड़ी बहुत राहत मिल सके। उधर इस बारे जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से बात की गई तो उनका कहना था कि वैसे तो जो रास्ता भूस्सखलन की वजह से टूटा हुआ था।

उसको लगभग ठीक कर दिया। पर जहां तक टूटी हुई पानी सप्लाई की बात की जाए तो उसका कार्य भी जोरों पर चला हुआ है। उम्मीद हैं कि इस पानी की पाइप को आज शाम तक जोड़ दिया जाएगा और कल तक चंबा के स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

संवाददाताःशैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।