चंबा में लोक निर्माण विभाग ने हटाए अवैध कब्जे

Public Works Department removed illegal encroachments in Chamba
कर्मचारियों ने बिना सूचित किए उनकी सारी दुकानों को हटा दिया!

चंबाः चंबा जिला मुख्यालय के साथ लगते बालू स्तिथ सड़क के किनारे करीब एक दर्जन से भी ज्यादा दुकानों को आज लोक निर्माण विभाग द्वारा हटाया गया। यह दुकानें अवैध तोर पर व सरकारी भूमि पर सड़क के किनारे बनाई हुई थी। सालों से सरकारी भूमि पर काम कर रहे इन दुकानदारों का कहना है कि वह अपने इस कारोबार को पिछले दस सालों से करते चले आ रहे है और उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं पर आज विभाग के कर्मचारियों ने बिना सूचित किए उनकी सारी दुकानों को हटा दिया है।

यह भी पढ़ेंः जोगिंद्रनगर में सत्य साई के जन्मोत्सव पर रामायण के अखंड पाठ का आयोजन

इन लोगों का कहना है कि हम लोग धियाड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है पर आज इन लोगों ने हमारी कच्ची दुकानों को उखाड़ दिया है। परेशान हुए इन दुकानदारों का कहना है कि सरकार हम लोगों पर रहम करें और हम लोगों को रोजीरोटी कमाने के लिए कोई स्थान उपलब्ध करवाए।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।