कुटवासी के गनोड़ में रिहायशी मकान को लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान

Residential house caught fire in Kutwasi's Ganod, loss of lakhs
कुटवासी के गनोड़ में रिहायशी मकान को लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान

फतेहपुरः उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कुटवासी के वार्ड नंबर-5 गनोड़ में बीती रात एक रिहायशी मकान को अचानक आग लग गई। जिस कारण जहां मकान को नुकसान पहुंचा तो वहीं कमरों के अंदर रखा सामान व दरवाजे-खिड़कियां भी जल गई।

मकान मालिक संदीप कुमार सुपुत्र रघुवीर सिंह ने बताया वो रात को अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे कि अचानक साथ लगते कमरे में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इसका पता तब चला जब आग ने भयंकर रूप धारण कर रखा था। जहां परिवार के सदस्य डर के मारे घर से बाहर रहने को मजबूर हुए तो वहीं अग्निशमन विभाग को बुलाया गया।

यह भी पढ़ेंः विद्युत विभाग के रिटायर कर्मचारियों ने फतेहपुर में उठाया पेंशन बहाल न होने का मुद्दा

जिस पर उन्होंने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से करीब तीन-चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं पंचायत प्रधान हरिंदर पाल मेजर ने बताया कि रात को करीब साढे दस बजे आगजनी की घटना हुई है।

जिसकी उन्हें तुरन्त जानकारी मिल गई थी। उन्होंने रात को भी मुआयना किया था। देर रात करीब तीन बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया था। उन्होंने शासन व प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाए।

संवाददाताः सुरिंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।