जवालीः एक तरफ रिहायशी आवास तो दूसरी तरफ चौक सुलभ शौचालय बनाने में उलझा विभाग

चैन सिंह गुलेरिया। ज्वाली

ज्वाली के कैहरियां चौक पर नगर पंचायत ज्वाली व लोक निर्माण विभाग द्वारा सुलभ शौचालय निर्माण की मंशा पर स्थानीय निवासी व व्यापार मंडल आहत में है और इस संदर्भ बारे शिकायतकर्ता राकेश मनकोटिया एडवोकेट ने स्थानीय व्यापार मंडल के लगभग 25 दुकानदारों के हस्ताक्षरों सहित एक शिकायत पत्र एडीएम ज्वाली व अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग ज्वाली को सौंपा। शिकायतकर्ता राकेश मनकोटिया एडवोकेट ने बताया कि यहां पर नगर पंचायत ज्वाली व लोक निर्माण विभाग ज्वाली द्वारा बार-बार प्रस्तावित सुलभ शौचालय के निर्माण हेतु मुआयना किया जा रहा है।

वह स्थान शिकायतकर्ता के रिहायशी मकान के बिलकुल आगे है और सड़क के किनारे व पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ स्थित है, साथ में चौक के मध्य में दुकानों के सामने, यहां पर हर वक्त लोगों का जमाबड़ा लगा रहता है। शिकायतकर्ता व दुकानदारों का कहना है कि किसी के घर के सामने ऐसे निर्माण करना और सड़क के साथ निर्माण करना यह कानून और विभागीय नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाना है। क्योंकि जिस स्थान को शौचालय के लिए मुआयना किया जा रहा है वहां से राज्य मार्ग और लिंक रोड भी गुजरता है।

जोकि पहले से ही तंग होने के कारण कई हादसों को अंजाम दे चुका है। ऐसे में वहां पर सुलभ शौचालय बनाना उचित न है। दूसरा यहां पर शौचालय का निर्माण करना भविष्य में गंभीर बीमारियों को निमंत्रण देना है क्योंकि चौक के मध्य में इसका निर्माण करने से चौक पर लोगों का लगातार जमाबड़ा व स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को बदबू से उत्पन्न होने वाली बीमारियों का शिकार होना पड़ेगा। क्योंकि नगर पंचायत के पहले से बने शौचालयों में शौच जाना तो दूर की बात है वहां से गुजरना भी खतरे से खाली न है।

इसलिए राकेश मनकोटिया व स्थानीय दुकानदारों ने एडीएम ज्वाली व लोक निर्माण विभाग ज्वाली से फिलहाल गुहार लगाई है कि कैहरियां चौक के सुंदर दृश्य को न बर्बाद किया जाए और लोगों को शौचालय की सुविधा मुहैया कराने के लिए किसी अन्य स्थान को चिन्हित करें जिससे चौक भी सुरक्षित रहे और लोगों को भी सुविधा मिल सके क्योंकि इस चौक के 100-150 मीटर के दायरे पर और भी कई स्थानों पर खाली सरकारी भूमि बेकार पड़ी हुई है ।

एसडीएम ज्वाली महिंदर प्रताप सिंह के बोल…
एडीएम ज्वाली महिंदर प्रताप सिंह ने कहा कि मेरी सेहत कुछ ठीक नहीं चल रही है और मैं छुट्टी पर हूं लेकिन मैंने तहसीलदार ज्वाली संत राम को दिशा निर्देश दे दिए है कि स्तिथि का जायजा लिया जाए ।

अधिशाषी अभियंता ज्वाली अरुण वशिष्ठ के बोल…
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने कहा कि हमने जगह का मुआयना किया था लेकिन वह जगह शौचालय बनाने काबिल नहीं है और कहीं दूसरी जगह देखेगे ।