विद्युत विभाग के रिटायर कर्मचारियों ने फतेहपुर में उठाया पेंशन बहाल न होने का मुद्दा

Retired employees of Electricity Department raised the issue of non-restoration of pension in Fatehpur
विद्युत विभाग के रिटायर कर्मचारियों ने फतेहपुर में उठाया पेंशन बहाल न होने का मुद्दा

फतेहपुरः बुधवार को विद्युत विभाग से रिटायर हुए कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के मंडल कार्यालय फतेहपुर के प्रांगण में बैठक कर रिटायरमेंट के बाद पेंशन बहाल न होने का मुद्दा उठाया। बैठक उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए रिटायर्ड कर्मचारी निर्मल सिंह सहित अन्य ने बताया कि मण्डल फतेहपुर के पांच कर्मचारी पिछले लगभग 2 से 8 माह के बीच रिटायर हुए हैं।

लेकिन आज दिन तक उनकी पेंशन बहाल नही हुई है। जिस कारण उन्हें परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है और तो और अब दुकानदार भी उन्हें उधारी राशन देने से मना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेंशन बहाल न होने की समस्या कई बार मंडल कार्यालय फतेहपुर में उठाई लेकिन कोई समाधान न निकला। उन्होंने बताया की समस्या को अब रिटायर्ड कर्मचारी यूनियन के समक्ष भी उठाया गया है।

यह भी पढ़ेंः इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की तीन दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का हुआ आगाज

वहीं हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग रिटायर्ड कर्मचारी यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल ने बताया कि पिछले 2 से 8 माह के बीच रिटायर हुए मंडल फतेहपुर के 5 कर्मचारियों को अभी तक पेंशन नहीं मिली है जोकि एक गम्भीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि यूनियन ऐसे प्रभावित रिटायर कर्मचारियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बडे दुःख का विषय है कि इतना समय बीत जाने पर भी उक्त रिटायर कर्मचारियों को पेंशन नही लग पाई है।

उन्होंने विद्युत बोर्ड प्रबंधन से कहा कि अगर आपके पास कर्मचारियों की कमी है, तो रिटायर कर्मचारियों की मदद ले सकते हैं। ताकि रिटायर कर्मचारियों की फाइल क्लियर हो पाए व पेंशन की सुविधा मिल सके। उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी भी दी कि अगर 25 व 26 नवम्बर को पालमपुर में होने बाले रिटायर कर्मचारियों के महासम्मेलन तक कोई उचित निर्णय प्रबंधन की तरफ से नही लिया गया तो रिटायर कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी। इस मौके पर यूनिट फतेहपुर अध्यक्ष धर्मवीर कपूर भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरेंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।