नगर परिषद् चंबा ने शहर के चौगान की अस्थाई पार्किंग को किया बंद

नगर परिषद् चंबा ने शहर के चौगान की अस्थाई पार्किंग को किया बंद

उज्जवल हिमाचल। चंबा
नगर परिषद् चंबा ने शहर के चौगान नंबर-3 की अस्थाई पार्किंग को बंद कर दिया है। सोमवार को चौगान नंबर-3 के एंट्री पॉइंट पर लोहे का बैरियर लगा दिया है। नगर परिषद् ने इस फैसले के पीछे अदालती आदेशों का हवाला दिया है।

नगर परिषद् ने चौगान में पार्क वाहनों के मालिकों को कल तक अपने वाहन हटाने को कह दिया है। नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर ने कहा कि अदालत ने शहर के विभिन्न चौगानों में कमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगा रखी है।

यह खबरें पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने अपना पहला वेतन मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष में किया दान

उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए चौगान नंबर तीन को अस्थाई पार्किंग के तौर पर यूज किया जा रहा था। मगर चौगान खोलने के लिए निर्धारित किए गए नियमों की पालना न होने के चलते इसे दोबारा से बंद किया जा रहा है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।