धनेटा स्कूल में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, बांटे बोर्ड मैरिट सर्टिफिकेट

धनेटा स्कूल में 14 मेधावी छात्रों को दिए बोर्ड मैरिट सर्टिफिकेट
उज्जवल हिमाचल। नादौन

राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनेटा में दसवीं कक्षा से उत्तीर्ण हुए चौदह विद्यार्थियों को बोर्ड मैरिट सर्टिफिकेट बांटे गए। इन विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा मार्च 2022 में उत्तीर्ण की थी। इन्हीं विद्यार्थियों को सोमवार को बोर्ड मैरिट सर्टिफिकेट वितरित किए गए। यह मैरिट सर्टिफिकेट स्कूल प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें : ग्रीन कैसल पब्लिक स्कूल में नववर्ष पर कीर्तन का आयोजन

इस विद्यालय के चौदह विद्यार्थी अंकिता, दिव्याक्षी, कनु प्रिया, मुस्कान ठाकुर, रितिका, आदित्या गुलेरिया, अनमोल गुलेरिया, कर्ण शर्मा, कृष, कुशल शर्मा, मनीष, निखिल, सक्षम, शुभम धीमान ने ये बोर्ड मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।