सोलन के धोबीघाट मार्ग पर गिरा डंगा, वाहनों व मकानों को हुआ नुकसान

अमरप्रीत सिंह पुंज। सोलन

नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर सात स्थित धोबीघाट मार्ग पर रविवार को निजी स्कूल भवन के साथ लगता डंगा अचानक से गिर गया। इस घटना से आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि घटना के समय वहां से कोई बड़ा वाहन व लोग नहीं गुजर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम सोलन अजय यादव ने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही मलबा हटाने के आदेश दिए।

एसडीएम ने बताया कि फिलहाल वाहनों और सड़क के साथ लगते कुछ मकानों को नुकसान पहुंचा है । वार्ड नंबर सात की पार्षद पूजा ने बताया कि निजी स्कूल द्वारा यह डंगा लगाया गया है। स्कूल प्रशासन और ठेकेदार के द्वारा मिट्टी भरने से डंगा सड़क पर आ चुका है।

डंगा गिरने से बिजली की तारें चपेट में आने से पूरे क्षेत्र में बिजली बंद रही। वहीं, सड़क बंद होने से राहगीरों संग ड्राइवरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर रोष जताया।

लोगों का कहना है कि यह डंगा कुछ समय पहले ही लगाया गया था। डंगा गिरने से स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया है। नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि डंगा गिरने की सूचना के बाद निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है। सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जा रहा है।