बाहर से आने वाले खरीददारों की सुविधा के लिए की जाए पार्किंग की अस्थाई व्यवस्था: राजू महाजन

Temporary arrangements for parking should be made for the convenience of buyers coming from outside: Raju Mahajan
बाहर से आने वाले खरीददारों की सुविधा के लिए की जाए पार्किंग की अस्थाई व्यवस्था: राजू महाजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
जसूर में पार्किंग एवं पानी छिड़काव को लेकर फोरलेन निर्माण कम्पनी की कोताही के सम्बन्ध में जसूर के व्यापारियों का एक शिष्टमंडल जसूर व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष राजू महाजन के साथ एसडीएम नूरपुर से उनके कार्यालय में मिला। गौरतलब है कि जसूर में गत लम्बे समय से फोरलेन निर्माण का कार्य चला हुआ है।

कस्बा जसूर में एक कोने से दूसरे कोने तक सेार बाजार में पिल्लरों के निर्माण के कारण वाहनों को खड़ा करने की जरा भी जगह नहीं रह गई है। इस स्थिति के चलते जसूर बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगीः मुकेश अग्निहोत्री

वहीं जसूर के थोक व परचून कारोबार को ही नहीं बल्कि सरकार को मिलने वाले राजस्व को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। शिष्टमंडल ने एसडीएम अनिल भारद्वाज से मांग है कि बाहर से आने वाले खरीददारों की सुविधा के लिए पार्किंग की अस्थाई व्यवस्था की जा जाए ताकि वे अपने साथ लाए वाहन में सामान आदि चढ़ा सकें।

सम्बन्धित कम्पनी कुछ एक पिल्लरों के निर्माण को पूरा कर चुनिंदा स्थान पर ऐसी व्यवस्था कर सकती है। अतः उन्हे ऐसा करने तथा जसूर बाजार में नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए जाएं क्योंकि नियमित रूप से यहां पर पानी का छिड़काव न किये जाने के कारण भारी मात्रा में धूल उड़ती है, जो स्वास्थ्य व कारोबार पर घातक प्रभाव डाल रही है।

शिष्टमंडल में जसूर के प्रधान राजू महाजन, पूर्व प्रधान राजेश काका, राजीव रज्जू, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष रोहित महाजन, अश्विनी शर्मा, विजय महाजन, रिशु,रजिंदर चौहान, नीरज ठाकुर सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे। नूरपुर एसडीएम अनिल भारद्वाज में कही कि व्यापारियों की समस्याओं के संदर्भ में एनएच व निर्माण कम्पनी से बातचीत करके शीघ्र हल निकाला जायेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।