लाहौल में 12 मार्च को होगी दुनिया की सबसे ऊंची स्नो मैराथन

The world's highest snow marathon will be held in Lahaul on March 12
लाहौल में 12 मार्च को होगी दुनिया की सबसे ऊंची स्नो मैराथन

उज्जवल हिमाचल। लाहौल स्पीति
इंडिया की पहली और दुनिया की सबसे ऊंची स्नो मैराथन का दूसरा एडिशन 12 मार्च को लाहौल में होने जा रहा है। मैराथन में प्रदेश व देश के साथ विदेश से भी प्रतिभागी शामिल होंगे। सीएम सुक्खू इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

स्नो मैराथन की आयोजक संस्था रीच इंडिया के सीईओ राजीव कुमार ने बताया कि मैराथन में पिछले वर्ष 125 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस बार यह संख्या डबल होने की उम्मीद है।

यह खबर पढ़ेंः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र व मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मुंबई में हाईअलर्ट घोषित

यह मैराथन 42 किलोमीटर होगी। मैराथन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस पांच हजार है। हिमाचल के प्रतिभागियों को इसमें 20 प्रतिशत छूट होगी। यह स्नो मैराथन दुनिया की सबसे 10 हजार फीट की ऊंचाई पर होगी जो सबसे ऊंची हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।