पाठशाला को मधुशाला बनाने वाला गुरु जी सस्पेंड, आदेश हुए जारी

उज्जवल हिमाचल। गोहर

सराज के सोबली स्कूल में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक को वीडियो वायरल होने के बाद सस्पैंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अध्यापक इससे पहले भी नशे की हालत में स्कूल आता था जिसको लेकर ग्रामीणों ने उसे कई बार आगाह किया था लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसी के चलते ग्रामीणों ने नशे की हालत में कक्षा में बैठे आरोपी अध्यापक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। डी.पी.डी.ओ. मंडी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

इसके अलावा मामले की जांच को लेकर बी.पी.ओ. बगस्याड़ और सी.एच.टी. केल्टी को आज फिर से सोबली स्कूल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच के दौरान स्थानीय लोगों, अभिभावकों और मामले का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से पूछताछ करेंगे तथा रिपोर्ट मिलने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, शिक्षा निदेशक शिमला ने भी उपनिदेशक मंडी को आदेश जारी कर मामले की रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...