अध्यापकों की कमी से जूझ रहा जुतराहन हाई स्कूल …! अंधेरे में बच्चों का भविष्य

स्कूल में शिक्षकों कि कमी को लेकर उपायुक्त से मिले स्थानीय लोग

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों को लेकर सभी राजनेता अपने-अपने क्षेत्र में वोट मांगने के लिए जा रहे हैं लेकिन लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रशासन का दरवाजा खटखटा रहे हैं। जब भी चुनाव आते हैं तो लोगों को सड़क , शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मुलभूत सुविधाएं देने का राजनेताओं द्वारा पूरी तरह से वादा तो किया जाता है लेकिन चुनाव के बाद लोगों को फिर प्रशासन का द्वार खटखटाना पड़ता है। इसी को लेकर ग्राम पंचायत नडल के जुतराण गांव के लोग स्कूल में अध्यापकों की कमी को लेकर उपायुक्त के पास पहुंचे। उन्होंने एसएमसी के माध्यम से उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने हाई स्कूल जुतराण में अध्यापकों की कमी को पूरा करने की मांग की।

स्कूल में पढ़ाई करने पहुंचे यह बच्चे अध्यापक न होने से खासा चिंतित है यह बच्चे प्रदेश सरकार वा जिला प्रशासन से हाथ जोड़कर अपने इस स्कूल में अध्यापक उपलब्ध करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। इन बच्चों का कहना है कि अध्यापक नहीं होने से उनकी पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है इसलिए जल्द एसडी जल्द हमारे स्कूल में अध्यापक उपलब्ध करवाए जाए। आपको बता दें इस क्षेत्र में पड़ रहा यह स्कूल काफी पिछड़े क्षेत्र में आया है और इस गांव को सड़क मार्ग से भी नहीं जोड़ा गया है। लोगों की मांग है कि उनके स्कूल में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाए ताकि बच्चों को किसी तरह की पढ़ाई में दिक्कत ना हो।

गांव जुतराण हाई स्कूल में अध्यापकों की कमी

यहां उपायुक्त कार्यालय में स्कूल में अध्यापकों की कमी की मांग को लेकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वह नडल पंचायत से आए हैं और उनके गांव जुतराण हाई स्कूल में अध्यापकों की कमी है और बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य अब खतरे में है। पिछले कई महीनो से वहां स्कूल में अध्यापकों की कमी चल रही है यहां पर मात्र तीन ही अध्यापक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं लेकिन 6 अध्यापकों के पद अभी भी खाली पड़े हैं जिससे बच्चों के पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। इन लोगो ने एक बार फिर विभाग से आग्रह किया है कि यहां स्कूल में खाली पड़े पदों को भरा जाए ताकि बच्चों की शिक्षा सही तरीके से पूरी हो पाए।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...